Friendship Quotes In Hindi - इस Post में हम पढेंगे Friendship Quotes In Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक True Friendship Quotes जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं।
तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन 100+ फ्रेंडशिप कोट्स इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Friendship Quotes 2 Line बहुत ही पसंद आएगी।
आप इन Friendship Quotes In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं।
Friendship Quotes In Hindi
सच्चे दोस्त एक- दूसरे को जज नहीं करते, वे साथ मिलकर दूसरों को जज करते हैं।
कुछ दोस्त पकौड़े जैसे होते हैं, थोड़ा से ध्यान न दो तो जल जाते हैं।।
फर्क नहीं पड़ता कि हम दूसरों के सामने कितने शरीफ हैं। हमारे बेस्ट फ्रेंड को पता है, हम असल में कितने शरीफ हैं।।
शरीफ दोस्तों को बिगाड़ना भी एक कला है।
हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं, इस बात को हमेशा ध्यान में रखना।।
तुम जब भी गिरोगे, मैं तुम्हें उठाने आऊंगा,लेकिन तुम पर पूरी तरह से हंसने के बाद।।Friendship Quotes In Hindi
अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोना मत, सीधा मेरे पास ऊपर चले आना। हम दोनों पीपल के पेड़ पर बैठ कर सबको डराएंगे।।
दोस्त एग्ज़ैम में फेल हो जाए तो दुख होता है लेकिन फर्स्ट आ जाए तो उससे भी ज्यादा दुख होता है।।
इसे भी पढ़ें- Miss You Bhai Shayari
बेस्ट फ्रेंड्स से ज़िंदगी में कभी पंगा मत लेना क्योंकि वे आपके सभी राज़ जानते हैं।।
पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास, हमेशा आउट ऑफ कंट्रोल ही होती है।।
आजकल की दुनिया में सच्चे, शरीफ और प्यारे दोस्त मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। मुझे हैरानी होती है, तुम लोगों ने मुझे ढूंढ कैसे लिया।।
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।
एक सच्चा दोस्त वही है, जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है, जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।।
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।।
True Friendship Quotes
एक सच्चा दोस्त वह होता है, जो उस समय भी तुम्हारे साथ चलता है, जब पूरी दुनिया तुम्हारे विपरीत चल रही हो।।
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे, जहां दौलत नहीं ले जा पाएगी।।
इसे भी पढ़ें -
- 100+ गुड मॉर्निंग कोट्स | Good Morning Quotes In Hindi
- 100+ लव कोट्स | Love Quotes In Hindi
- 100+ एनिवर्सरी कोट्स | Anniversary Quotes In Hindi
एक सच्चा दोस्त तुम्हें तुम्हारे बारे में वह सब भी बता देता है, जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते।।
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं, हम दोस्तों में तुम्हें सबसे कीमती मानते हैं। तेरी दोस्ती के साए में ज़िंदा हैं दोस्त, हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ तोहफा मानते हैं।।
अपने दोस्त ध्यान से बनाओ क्योंकि तुम वैसे ही बनते हो, जैसे तुम्हारे दोस्त होते हैं।।
उस दोस्त को महत्व दें, जो आपके लिए अपना वक्त निकाले लेकिन उस दोस्त को कभी खुद से दूर न जाने दें, जो आपके लिए अपना वक्त भी न देखे।।
पुराने दोस्त होने का एक फायदा यह भी है कि वे आपकी हर बेवकूफी भरी हरकत में आपका साथ देते।।
बेस्ट फ्रेंड को ढूंढना मुश्किल, छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन होता है।।
कौन कहता है कि दो लड़कियां कभी बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हो सकतीं? लगता है उसने अभी तक मेरी- तेरी दोस्ती नहीं देखी।।
दोस्त वही खास होता है, जिसके लिए घरवाले बोलते हैं- इसके साथ दिखा तो टांगें तोड़ देंगे।।
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज, कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।।
True Friendship Quotes
जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं।।
दोस्ती में न कोई एटीट्यूड, न कोई ईगो होता है। यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है, जो दोस्तों की ज़िंदगी में मिठास घोलती है।।
दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है, जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूंढना है, जिस पर जान दी जा सके।।
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,चाहे लाख दूरी होने पर।लोगों के भगवान बदल जाते हैं,एक मुराद न पूरी होने पर।।Friendship Quotes In Hindi
कितने खूबसूरत हुआ करते थे दोस्ती के वे दिन… जब सिर्फ दो उंगलियां जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी।।
बेस्ट फ्रेंड उस फूल की तरह होता है, जिसे न तोड़ा जा सकता है और न छोड़ा जा सकता है। अगर तोड़ दिया तो वह मुरझा जाएगा और अगर छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा।।
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है।।
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है।।
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।।
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।।
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था।।
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।।
Short Friendship Quotes
सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।।
हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है।।
आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो।।
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना।।
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।।
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है।।
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।।
हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है।।
आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो।।
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।।
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो।।
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।।
Best Friendship Quotes
हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।।
दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।।
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना।।
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।।Friendship Quotes In Hindi
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है।।
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।।
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है।।
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता।।
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो।।
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।।
हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक।।
Friendship Quotes In Hindi
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।।
जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए।।
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना।।
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम।।
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया।।Friendship Quotes In Hindi
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है।।
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है।।
मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ।।
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।।
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।।
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।।
Friendship Quotes For Instagram
तू ऐसा दोस्त है जिसे दोस्ती बतानी नहीं पड़ती,
ख्वाहिशों की पर्ची थमानी नहीं पड़ती,
मन की गहराइयों को समझने वाले मेरे प्यारे दोस्त,
मुझे समझने के लिए तेरा शुक्रिया।।
हफ्तों का पता नहीं, महीनों का पता नहीं,
एक अरसा बीत गया तुझसे मिले हुए,
अब जल्दी आ जा दोस्त,
कितना वक्त बीत गया तुझे देखे हुए।।
दोस्त नहीं पहली आस हो तुम,
रिश्तो में नहीं विश्वास में हो तुम,
प्यार भरे दिन की शुरुआत में हो तुम।।
मेरी हर पहेली का राज हो तुम,
सुबह का पहला का आगाज हो तुम,
ए-दोस्त तुम पूरी जिंदगी हो मेरी।।
साहिल को किनारों की तलाश थी,
दुनिया को एक दूसरे से आस थी,
हमारे लिए तो बस आपकी,
दोस्ती ही सबसे खास थी।।
हर खुशी की सोगात हो तुम,
मेरे चहरे की पहली मुस्कान हो तुम,
तुम दोस्त नही दोस्ती का ताज हो।।
कुछ वक्त का इंतजार मिला मुझको,
जिंदगी से बढ़कर यार मिला मुझको,
ना रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको।।
दो पल की जिन्दगी है यारो,
मिलकर गले बिता लो यारो,
दो घड़ी संग बिता लो यारो।।
जो पल-पल चलती रहे उसे जिन्दगी कहते है,
जो हर पर जलती रहे उसे रौशनी कहते है,
जो पल पल खिलती रहे उसे मोहब्बत कहते है,
और जो साथ न छोड़े कभी उसे दोस्ती कहते है।।
कुछ लोग पैसो के लिए जीते है,
कुछ सपनों के लिए जीते है,
कुछ अपनों के लिए जीते है,
हम तो सिर्फ तेरी दोस्ती के लिए जीते है।।
लोग कैसे जीते है पता नही लेकिन,
हम तो जिन्दगी ऐसे जीते है यारो,
कि हर लम्हा दोस्ती के नाम होता है।।
Long Distance Friendship Quotes
हर कर्ज है दोस्ती, हर फर्ज है दोस्ती,
हर दुआ में है दोस्ती, हर पल में है दोस्ती,
ए दोस्त तू है तो पूरी जिंदगी है दोस्ती।।
मिलना बिछड़ना सब मुकद्दर का खेल है,
कभी लड़ना तो कभी दिल में रहना है,
खरीदने वाले बहुत आए आपको हमसे,
पर आपकी दोस्ती हमारे लिए नोट फॉर सेल है।।
ना किसी की चाहत थी,
ना पढाई का जज्बा था,
चार कमीने दोस्त थे,
और लास्ट सीट पर कब्जा था।।
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है, जब वक्त बदले पर यार ना बदले।।
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं,
वो हंसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।।Friendship Quotes In Hindi
जो निकले थे मुझे मिटाने,
डर गए रास्ते में खड़ा मेरा दोस्त देख कर।।
कि दोस्ती के लिए मै दिल तोड़ सकता हु,
पर दिल के लिए दोस्ती नहीं छोड़ सकता!।
नसीब का प्यार, और गरीब की दोस्ती,
कभी धोखा नहीं देती, कभी धोखा नहीं देती।।
दोस्ती किसी पैसे की मोहताज नहीं होती,
दोस्ती रिश्ते की नहीं रिश्ते दोस्ती के मोहताज होते है।।
सोचता हु दोस्तों पर मुकदमा कर दू,
कमबख्त इसी बहाने मुलाकात तो होगी।।
हमारी अदालत में सोच समझकर कदम रखना यारो,
यहां धोखा देने वालों की जमानत नहीं होती।।
Beautiful Heart Touching Friendship Quotes With Images
ना कोई जात है ना कोई धर्म है,
अपनी तो दोस्ती ही अपना ईमान है।।
दोस्त है तो सारी दुनिया छोटी लगती है,
दोस्त नहीं तो शहर भी दुनिया से बड़ा लगता है।।
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती..
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होती।।
दोस्त ऐसा होना चाहिए जो ख़ुशी में याद ना आये सही,
लेकिन दुःख में सबसे पहले याद आये।।
समंदर ना हो तो कश्ती किस काम की,
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की,
ये जिंदगी कुर्बान है दोस्तों के लिए,
दोस्त ना हो तो ये जिंदगी किस काम की।।
भरी महफ़िल में दोस्ती का जिक्र हुआ,
हमने सिर्फ आप की और देखा और,
लोग वाह वाह करने लगे।।
हाँ मै दोस्तों की दोस्ती में पागल हु,
क्यों की देखा अक्सर मैंने समझदार लोग,
मुसीबत में साथ छोड़ जाते है।।
एक दोस्त ने दुसरे दोस्त से पूछा दोस्ती क्या है..!
दूसरा दोस्त हंस कर बोला एक दोस्ती ही तो है,
जिसका कोई मतलब नहीं और,
जहां मतलब हो वहां दोस्ती नहीं।।
बिगड़ी हुई ज़िंदगी की बस इतनी सी कहानी है,
कुछ तो था में पहले से ही कमीना,
बाकी मेरे दोस्तों की मेहरबानी है।।
रात को मुझसे पूछा चांद सितारों ने,
तुझे भुला दिया तेरी जिगरी यारों ने,
मैंने कहा भूले नहीं फरियाद तो करते होंगे,
अरे मेरे मैसेज पढ़ कर मुझे याद तो करते होंगे।।
जाने क्यों लोग बदल जाते है,
जाने क्यों मीठे रिश्ते कड़वे हो जाते है,
जाने क्यों अनजान लोग दोस्त बनकर,
जीवन भर साथ निभाते है।।
Friendship Quotes In Hindi
कट जाएगा जिंदगी का यह सफर काटने से,
अगर दोस्त तेरी दोस्ती मिल जाए,
तो ये सफर जन्नत से कम नहीं होगा।।
जी रहा हूं मैं तेरी यादों को आंखों में सजा कर,
जब इंतहा हो जाती है गमों की मेरी जिंदगी में,
तो ए दोस्त तेरी यादों के सहारे खुश रहता हूं।।
प्रण है दोस्ती, समर्पण है दोस्ती,
भाव है दोस्ती, विश्वास है दोस्ती,
धूप में छांव है दोस्ती,
ए दोस्त मेरी जिंदगी है तेरी दोस्ती।।Friendship Quotes In Hindi
रहमत बरसाई है खुदा ने,
जिंदगी के सारे गम चुरा लिए तुमने,
खुशियों से भर दिया मेरी जिंदगी का हर पल,
ऐसी दोस्ती निभाई है तुमने।।
दो घड़ी की रुक जा तो सही,
मिले हो तो गले मिल जा सही,
सीने से लगा कर देख प्यार उतना ही है,
आज भी तेरी दोस्ती खुमार उतना ही है।।
अगर चला जाऊंगा इस दुनिया से,
तो आसमान में चमकते तारे को देखकर याद करना मुझे,
मिलना हो हमसे तो दुआ मांग लेना,
टूट कर फिर आपकी बाहों में गिर जाएंगे।।
अगर मैं दिल हूं तो तुम धड़कन हो,
मैं चांद हूं तो तुम सितारे हो,
मैं धरती हूं तो तुम आसमान हो,
ए दोस्त तुम मेरे लिए खुदा की दुआ हो।।
तन्हा था मैं इस दुनिया में,
भीड़ तो बहुत थी पर कोई अपना नहीं था,
जब आप जिंदगी में आए दोस्ती का पैगाम लेकर,
तो यूँ लगा कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीरो में।।
खामोश था मैं तन्हा थी मेरी जिंदगी,
लाखों थे साथ में पर अकेला ही चलता था,
डूब रहा था मैं भीड़ के इस जंजाल में,
आपने दोस्ती का हाथ बढ़ाया,
तो जीने का असली मकसद समझ में आया।।
Read Also-
- 100+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी | Attitude Quotes In Hindi
- 100+ लाइफ कोट्स इन हिंदी | Life Quotes In Hindi
- 100+ मदर डे कोट्स इन हिन्दी | Mother Day Quotes In Hindi
Last Word
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Friendship Quotes In Hindi मुझे आशा कि आपको यह True Friendship Quotes आपको बहुत ही पसंद आयी होगी।
इन Friendship Quotes In Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर share जरुर करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें।
No comments:
Write comment