फेमस लव शायरी इन हिन्दी {2023} | True Love Love Shayari | Love Shayari In Hindi

By:   Last Updated: in: , ,

Love Shayari In Hindi-तो दोस्तों फिर से स्वागत है आपका Aloneboy.in पर इस बार हम आपके लिए लेकर आये है- Love Shayari In Hindi जिसे पढ़ने के बाद आपका मन बेहतर हो जायेगा और आप पहले से बेहतर feel करने लगेंगे। इस True Love Love Shayari  को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर ही share कर सकते हैं। 

आप इन बेहतरीन शायरी के मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं. मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए 100+ लव शायरी इन हिन्दी बहुत ही पसंद आएगी।

दोस्तों अगर आपको यहाँ पर दिए गए शायरी पसंद आती है तो इसे अपने Friends, रिलेशन और Social Media पर चाहने वाले लोगों के साथ share करना न भूले।
Love Shayari In hindi
इसलिए अगर आप अपने पति या पत्नी - बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड कों अपने प्यार का इजहार करना चाहते है और उनके लिए Love Shayari In Hindi, उनके लिए लिखना चाहते है या फिर उन्हे सुनाना चाहते है, तो आप एक दम सही जगह पर आये हो। जहाँ पर हम आपके लिए एक से बड़कर एक लव शायरी इन हिंदी लेकर आये है। 

जिसे पढ़कर या फिर सुनकर आपका पार्टनर भी आपके लिए अंदर से फीलिंग रखने लगेगा। आप चाहो तो इन प्यार भरी शायरी को अपने व्हाट्सप्प या फेसबूक के स्टेटस पर भी शेयर कर सकते है और अपने पार्टनर कों अपनी फीलिंग को स्टेटस के माध्यम से बयान कर सकते है।

True Love Love Shayari |  Love Shayari in Hindi 

love shayari in hindi
नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है

यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी..!!
दिल में फीलिंग्स का समुन्दर आता है,
जब आपका रिप्लाई एक मिनट के अंदर आता है..!!
तुमने ना सुनी धडकन हमारी,
पर हमने महसूस की सांस तुम्हारी..!!
प्यार वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये,
बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए..!!
अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ..!!
प्यार, मोहब्बत, आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले..!!
अगर प्यार है तो शक़ कैसा,
अगर नहीं है तो हक़ कैसा..!!
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है,
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है..!!
ये दिल भी कितना पागल है,
हमेशा उसी की फिकर मे डुबा रहता है जो इसका होता ही नही है..!!
दिल मेरा कूछ टूटा हुआ सा है,
उससे कूछ रुठा हुआ सा है..!!
जानते हो मोहब्बत किसे कहते हैं,
किसी को दिल से चाहना उसे हार जाना और फिर खामोश रहना..!!
कभी कभी किसी की खुशी के लिए ही,
उन्हें छोड़ना पड़ता है..!!
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,
मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना..!!
कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो..!!

True Love Love Shayari 

true love shayari in hindi
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी..!!
एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं,
एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है..!!
सच्चा प्यार वही होता है जो अपनी गलती ना होने पर भी,
अपना रिश्ता बचाने के लिए Sorry बोल देते है..!!
एक सच्चा रिशता कुछ भी नहीं मांगता,
वक्त और इज्जत के सिवा..!!
सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएँगे,
कभी हम नाराज़ हो तो आप गले लगा लेना..!!
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक ज़िन्दगी चाहिए..!!
क्यूँ मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया..!!
ऐसा क्या लिखू की तेरे दिल को तसल्ली हो जाए,
क्या इतना कहना काफी नहीं है, कि मेरी ज़िन्दगी हो तुम..!!
जुदा होने की बात हमसे मत किजिये,
जुदा होकर तो कभी जी न पाएंगे,
अरे आप तो शायद जी लेंगे हमारे बिन,
मगर हम तो आपके बिना मर ही जायेंगे.
किसी का साथ यह सोचकर मत छोडिए की,
उसके पास कुछ नही है आपको देने के लिए,
बस यह सोचकर उसका साथ निभाए की,
उसके पास कुछ नही है आपके सिवा खोने के लिए.
अजनबी शहर के अजनबी रास्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे,
मैं बहुत दूर तक युही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे.

Romantic Love Shayari 

Romantic love shayari
नजरे मिली तो प्यार हो जाता है,
पलके उठी तो इजहार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मे,
की कोई अंजान भी हमारी
जिंदगी का हकदार बन जाता है.
किसी शायर ने क्या खुब कहा है,
वो आती है रोज़ मेरे क़बर पर,
अपने हमसफ़र के साथ कौन कहता है,
की दफनाने के बाद जलाया नही जाता.
किसी की चाहत मे इतना पागल ना हो,
हो सकता है वो आपकी मंजिल ना हो,
उसकी मुस्कुराहट को मोहब्बत ना समझना,
कही मुस्कुराना उसकी आदत ना हो.
राज दिल का दिल में छुपाते है वह,
सामने आते ही नज़र झुकाते है वह,
दिल की बात कहनेसे डरते है वह,
पर जब भी मिलते है मुस्कुराते है वह.
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है..!!
कोई गलती करूँ तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान..!!
बहुत सोचा की अब तुम से बात नहीं करेंगे पर,
हर बार दिल कह देता है बस एक आखिरी बार और..!
कितनी अजीब बात है ना,
कि कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी दिल में ही रहते है..!!
जो रहते है दिल मे वो जुदा नही होते,
कुछ एहसास लफ्ज़ो से बयां नही होते,
एक हसरत है के उनको मनाये कभी,
एक वो है के कभी खफा नही होते.
दुनिया जिसे नींद कहती है,
जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं,
और वो आपसे मिलने की तरकीब होती है.
यादे अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुस्किल तो नही,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.
उसने कहा प्यार एक दर्द है,
हमने कहा दर्द कुबूल है,
उसने कहा दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा तेरे प्यार के साथ मरना कुबूल है.
बहाने बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार तो आप साँस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है.
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको.

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी तुम्हे याद आएंगे हम.
निकले जब आँसु आपकी आँखों से,
दिल करता है सारी दुनिया जला दु,
फिर सोचता हुँ होंगे दुनिया मे आपके भी अपने,
कही अनजाने मे तुम्हे और ना रुला दु.
तडप के देख किसी की चाहत मे,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है,
यु मिल जाए अगर कोई बिना तडप के,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है.
रब करे जिंदगी मे ऎसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ मे बस यही मांगते है रब से,
की अगले जनम मे भी आपके
नाम के साथ मेरा नाम आए.
दिल की बात कहने को दिल करता है,
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है,
क्या करे किस्मत में है दुरिया वरना,
हमारा तो आपके दिल में रहने को
दिल करता है.
एक तनहा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं.
कुछ सोचु तो आपका खयाल आ जाता है,
कुछ बोलु तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है.
दिल से मिले दिल तो सजा देते हे लोग,
प्यार के ज़ज्बात को दबा देते हे लोग,
२ इंसानो का मिलना कैसे देख सकते है,
जब साथ बैठे २ परिंदो को भी उडा देते हे लोग.
दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे,
कितना रोयेंगे बता ना सकेंगे,
गम इसका नही की आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा की हम आपको भुला ना सकेंगे.
आपकी ज़िंदगी का हर एक लम्हा सुहाना हो,
झोली में आपकी खुशियो का खज़ाना हो,
नया मिले सब कुछ आपको हर पल,
बस एक हमारा साथ ही पुराना हो.

Hindi Love Shayari

hindi love shayari

वो मुझसे पूछती है,
ख्वाब किस-किस के देखते हो?
बेखबर जानती ही नही,
यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं..
बड़ी गुस्ताख है तेरी यादें,
इन्हें तमीज सिखा दो.
दस्तक भी नहीं देती,
और दिल में उतर आती हैं..
अब मैं कोई भी बहाना नहीं सुनने वाला,
तुम मेरा प्यार मुझे प्यार से वापस कर दो.
उसकी याद आई हैं, साँसों ज़रा धीरे चलो.
धड़कनो से भी इबादत में,
खलल पड़ता है..
मरते होगे लाखो तुझ पर,
लेकिन हम तो तुम्हारे साथ मरना चाहते है.
प्यार करनेवाले मरते नही मार दिए जाते है,
कोई कहता है जला दो इन्हे,
कोई कहता है दफना दो इन्हे,
पर कोई यह क्यों नही कहता की मिला दो इन्हे.
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.
अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है,
तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो,
वो फिर भी आपका ही रहेगा.
यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.

Hearth Touching True Love Love Shayari Image

Hearth Touching True Love Love Shayari Image
ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ,
ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हुँ.
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो.
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू.
तुझे भुलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएंगे हम.
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,
प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,
ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,
कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!
कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।

Best Love Shayari 

best love shayari
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।
मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।
इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।

Love Shayari 2 Line

best love shayari 2 line

कौन सी डाल पर कौन आ बैठे क्या पता!
ये इश्क़ का पंछी है जनाब लिहाज-ए-उम्र नहीं किया करता॥
बिन तेरे मेरी हर खुसी अधूरी सी है,
फिर सोच तू मेरी लिए कितनी जरूरी है॥
हमेशा फिर्क रहती है तुम्हारी इसमें कोई शक नहीं!
मेरे सिवा तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं!
तेरे ख़यालों में ही बीत जाता है हर साल,
तेरी ही ख्वाहिशों से शुरू होता है मेरा नया साल!
सच्ची मोहब्बत वो नहीं जो फ्री टाइम में याद करें,
बल्कि वो है जो बिज़ि वक्त में भी आपके लिए टाइम निकाले!
कोई कहानी नहीं ज़िंदगी चाहिए! तुझसा नहीं सिर्फ तू चाहिए॥
तेरी खुशी के कई ठिकाने होंगे पर, मेरी मुस्कुराहटों की वजह सिर्फ तुम हो।
इन आँखों की गुश्ताखियाँ तो देखो,
तुम्हें देखने के बाद कुछ और देखने को राजी ही नहीं होती!
किसी को चुपके से दुआओं में माँगना ही सच्चा प्यार हैं..
जिंदगी का सबसे बड़ा सच यह है कि; हम जानते है कि हम किसके लिए जी रहे है, लेकिन ये कभी नहीं जान पाते कि हमारे लिए कौन जी रहा है…
वो जो सबके सामने ज़िक्र नही करता है अंदर ही अंदर बहुत फ़िक्र करता है
मुझे परख़ने में पूरी जिन्दगी लगा दी उसने;
काश कुछ वक्त समझने में लगाया होता…
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।

Girlfriend  Love Shayari In Hindi

girlfriend love shayari in hindi
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।
तू तो मेरी वो ख़ुशी है जिसे मैं किसी को न दूँ
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
होशवालों को खबर क्या…
बेखुदी क्या चीज़ है…
इश्क कीजिये…फिर समझिये…
ज़िन्दगी क्या चीज़ है!
इश्क ने कब इजाजत ली है आशिक़ों से वो होता है, और होकर ही रहता है……
कुछ तो शराफत सीख ले, ऐ इश्क़ शराब से!! बोतल पे लिखा तो होता है, मैं जानलेवा हूँ!!
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी!! नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ!!
किसी की क्या मजाल थी; जो हमें खरीद सकता; हम तो खुद ही बिक गये; खरीददार देख के।
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,मे गल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी। 
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है! सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है!!
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो|| तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो...
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम।
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर, खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो, खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी।
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी, अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं।
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

True Love Love Shayari

100+ love shayari in hindi

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे, बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की ।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।....

प्यार संबंधित अक्सर पूछे गएँ सवाल [FAQ]

 ➥True Love पर सबसे बेस्ट शायरी कौन सी है?

➟ शायरी का बेस्ट होना सबसे अधिक व्यक्तिगत रूप से अनुभव किया जाता है, इसलिए कोई एक शायरी को सबसे बेस्ट मानना असंभव है। हर शायर की एक अपनी विशेषता होती है और वह अपनी अनुभव, भावनाएं और जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण के अनुसार अपनी रचनाएं लिखता है।

 ➥रियल लव क्या होता है shayari?

➟रियल लव एक अनुभव है, जो दो व्यक्तियों के बीच एक गहरा आधार होता है। यह एक आनंददायक और संतुष्टिजनक अनुभव होता है, जो दो लोगों के बीच एक गहरी समझ और सम्बन्ध होता है।

अगर हम शायरी के माध्यम से रियल लव को व्यक्त करने की बात करें तो, तब यह कहा जा सकता है कि रियल लव शायरी व्यक्त करती है जो लोगों के दिल को छूती है।

➥खुद से प्यार कैसे करें शायरी?

➟खुद से प्यार करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब हम खुद से प्यार करते हैं, तब हम खुद के साथ संतुष्ट और समझौतापूर्ण रहते हैं। खुद से प्यार करना हमारे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भी बहुत जरूरी है।

➥प्यार की शुरुआत कैसे होती है शायरी?

➟प्यार की शुरुआत अक्सर बहुत ही खास और यादगार होती है। इसे व्यक्त करने के लिए ऊपर कुछ शायरियाँ दिया गया है।

➥प्यार में सबसे ज्यादा कौन तड़पता है?

➟प्यार में सबसे ज्यादा तड़प उसे होती है जो प्यार करता है। प्यार में जब हम किसी व्यक्ति से प्यार करते हैं, तो हमें उनकी हर चीज में रोमांस और प्यार महसूस होता है। हमें उनकी यादों से भरी ज़िन्दगी बितानी पड़ती है और हमें उनसे मिलने की बेताबी रहती है।

➟इसलिए, प्यार में सबसे ज्यादा तड़प उसे होती है जो प्यार करता है। हमें उनके बिना जीने की सोच से तकलीफ होती है और हमेशा उनके साथ होने की चाहत होती है। इसलिए, प्यार में सबसे ज्यादा तड़प उसे होती है जो अपने प्यार को सच्चाई से महसूस करता है।

➥प्यार का सबसे अच्छा एहसास क्या है?

➟प्यार का सबसे अच्छा एहसास वह होता है जब हम किसी व्यक्ति को सच्चे दिल से प्यार करते हैं और हमें उनसे प्यार करने के लिए कोई कारण नहीं चाहिए। यह उस समय होता है जब हम उनसे मिलते हैं, उनके साथ वक्त बिताते हैं और उनसे बातें करते हैं।

प्यार का सबसे अच्छा एहसास हमें उनके साथ हंसी मजाक करने में मदद करता है और हमारी ज़िन्दगी को उनके साथ बेहतर बनाने में मदद करता है। हमें उनसे बात करने में खुशी मिलती है और हमें उनसे मिलने के लिए बेताबी होती है।

प्यार का सबसे अच्छा एहसास उस समय होता है जब हम उन्हें खोने से डरते हैं। हमारा दिल खुशी से झूम उठता है जब हम उनसे मिलते हैं और हमें एक दूसरे के साथ समय बिताने में बड़ी खुशी मिलती है। प्यार का सबसे अच्छा एहसास हमें जिंदगी के सभी संघर्षों के बीच मजबूत रखता है और हमें खुश रखता है।

सच्चे प्यार को कैसे पहचाने वीडियो में देखे-

Read Also-

Last Word

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है यहाँ पर दिया गया Love Shayari In Hindi जरूर पसंद आयी होंगी और आप इन्हें अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करेंगे। हमें उम्मीद है आपके पार्टनर को भी हमारी लिखी हुई True Love Love Shayari पसंद आयेगी। हमारे द्वारा लिखी गयी 100+ लव शायरी इन हिन्दी  से आपके अंदर भी अपने पार्टनर के लिए फीलिंग जाग जायेगी 

इन True Love Shayari In Hindi को आप social Media जैसे WhatsappFacebookInstagram आदि जगहों पर जरुर share करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें। 

No comments:
Write comment